ब्रेकिंग न्यूज
Uttarakhand News : आज दिनांक 4 सितंबर 2025 गुरुवार को उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन (रजिस्टर ) की बैठक।

हल्द्वानी उत्तराखंड।
सर्वेश कुमार स्वतंत्र भारत न्यूज़।

आज दिनांक 4 सितंबर 2025 गुरुवार को उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन (रजिस्टर )की बैठक श्री ललित पन्त प्रांतीय अध्यक्ष के निवास स्थान 32 वसंत विहार हल्द्वानी में संपन्न हुई। इसमें अधिक से अधिक उत्तराधिकारी प्रथम व द्वितीय पीढ़ी उपस्थित रही ,बैठक में दिनांक 8 सितंबर 2025 सोमवार को प्रात: 11:00 से जिला कार्यालय के सभागार नैनीताल में बैठक होने के बारे में विचार विमर्श हुआ । बैठक में सभी ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया, और उन्हें अपने-अपने प्रार्थना पत्र मय साक्ष्य के जिला अधिकारी महोदया के नाम पर लाने को कहा गया । बैठक में द्वितीय पीढ़ी को भी प्रथम पीढ़ी की तरह सुविधाओं के बारे में भी चर्चा की गई और बताया गया कि मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में यह बिंदु रखा गया है । भूमि हीन उत्तराधिकारी जो भी हों वह भूमि हीन प्रमाण पत्र जिलाधिकारी महोदया से लेकर आगे कार्यवाही
करने हेतु बताया गया । कोटाबाग क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैलसिया चकधौलानी में स्वतंत्रता सेनानियों को आवंटित भूमि का मालिकाना हक सेनानी परिवारों को प्रदान करने के विषय में चर्चा की गई अतः सभी उत्तराधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वह जिलाधिकारी महोदया के नाम पर मय साक्ष्य के प्रार्थना पत्र बनाकर अवगत करायें । सेनानी संगठन द्वारा विकास एवं निर्माण कार्य आदि पर की गई शिकायतों पर प्राथमिकता पूर्वक विचार किया जाए ,के संबंध में भी वार्ता की गई । उत्तराधिकारियों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समय-समय पर जो भी राष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे 26 जनवरी ,15 अगस्त इत्यादि होते हैं उन्हें भी सम्मान से बुलाया जाए । सेनानी उत्तराधिकारी परिवारों को नगर पालिका नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में हाउस टैक्स आदि में छूठ के संबंध में वार्ता की गई, इस संदर्भ में अभी शासन द्वारा विचारोपरांत शासनादेश निर्गत किया जाना होगा ।
द्वितीय पीढ़ी के परिचय पत्र /प्रमाण पत्र के बारे में चर्चा की गई , जिसमें कहा गया कि मय साक्ष्य जिलाधिकारी महोदया को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें , यदि प्रशासन के पास सभी साक्ष्य व विवरण उपलब्ध हैं ,और पेंशन मिलती है , तो ₹10 के स्टांप में शपथ पत्र देकर द्वितीय पीढ़ी व प्रथम पीढ़ी को प्रमाण पत्र परिचय पत्र इत्यादि दिया जाए , और शपथ पत्र में पूर्ण विवरण लिखा जाए के संबंध में भी वार्ता हुई । शासन ने सेनानी उत्तराधिकारीयों हेतु विशेष नीति बनाकर उनके बेरोजगार बच्चों को रोजगार व अनुदान राशि दी जाए । स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में सूचना पट तैयार कर चिकित्सालयों में स्थापित किए जाएं। शासनादेशों के अनुरूप सरकारी भवनों ,स्कूलों ,अस्पतालों सड़कों , चौराहों का नाम दिवंगत सेनानियों के नाम जो अभी लंबित हैं पर कार्रवाई की जाए । धन्यवाद । जिला अध्यक्ष ।
नवीन चंद पांडे उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन नैनीताल ।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.