Agra News Up सुन्दर कांड पाठ से पितरों को अर्पित की श्रंद्धाजली…
“सुन्दर कांड पाठ से पितरों को अर्पित की श्रंद्धाजली…

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 18 सितंबर 2025 को हर वर्ष की भांति इस बार भी पितृपक्ष के मौके पर श्री क्षेत्र बजाजा कमेटी ने “नाई की मंडी भक्त मंडल” के सहयोग से मोक्षधाम, ताजगंज के सत्संग भवन में संगीतमय भव्य सुन्दरकांड का आयोजन किया। सुन्दर कांड पाठ के दौरान भजन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन “मुझे रास आ गया है ,तेरे दर पर सर झुकाना,”मेरी जिन्दगी के मालिक, कहीं मुझे भूल न जाना” “राम आऐं और शाम हो गई, मेरी पूजा की थाली खड़ी रह गई”” के माध्यम से प्रभु का गुणगान किया।भजनों ने सभी को भाव विभोर कर दिया। जय श्री राम व जय बजरंग वली के जयकारों से सत्संग भवन गूँजता रहा।अन्त्येष्टि में आये लोग भी सुन्दर कांड पाठ का हिस्सा बने। अध्यक्ष अनिल जिंदल महासचिव राजीव अग्रवाल, प्रशान्त गुप्ता, मनोज शर्मा , नंदकिशोर गोयल,, विपिन जिंदल, अनुज राठी, राजीव पोद्दार, शिव कुमार गुप्ता,राम कुमार अग्रवाल की मुख्य उपस्थिति रही।

