ब्रेकिंग न्यूज

गांव बाह के अंतर्गत थाना बासौनी का जमीनी विवाद।

आगरा से नरेश कुमार की रिपोर्ट
आगरा नरेश कुमार दिनांक 20 सितंबर 2025 को जिला आगरा मै बाह के एक गांव बासौनी तहसील बाह का एक जमीनी मामला सामने आया है । जबकि यह जमीनी मामला न्यायालय मै बंटवारे को लेकर अभी विचाराधीन है। इसके बाबजूद भी प्रतिपक्षी द्वारा अवैध निर्माण एवं वादभूमि की प्रकृति मेंजा प्रतिपक्षी द्वारा उक्त जमीन मै बदलाव ब न निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके बाबत

प्रार्थी सतीश कुमार पुत्र शांति लाल ने अपनी कृषि भूमि बासौनी नाडागौवा रोड की वाट संख्या 842 रकवा 0.6550 है का बटवारा वाद उप जिलाधिकारी बाह के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

प्रतिवादी गौतम सिंह पुत्र हातिम सिंह और उनके अन्य साथी यह जमीन पर अवेध प्रकार से कब्जा किए हुए है।
बासौनी बाद भूमि के संपूर्ण भूमि को हड़पने की बदनियती से एवं वाद भूमि को प्रगति में बदलाव करने के लिए नींव खोदकर निर्माण किया जा रहा रहा हे ।
ग्राम वासी द्वारा फोन पर इनकी सूचना दी गई जब प्रार्थी ने मौके पर जमीन पर जाकर गौतम के द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को रोक तो प्रतिवादी प्रार्थी साथ गली गलौज एवं झगड़ा करने लगा ।
प्रार्थी सतीश कुमार ने ने बताया कि जब मामल विचाराधीन है। तो गौतम सिंह ने उनके उनके गांव में न होने का फायदा उठाकर बंटवारे की जमीन को अपने हिसाब से नाप लिया है। और अब उस बंटवारे की जमीन पर जमीन को घेर कर उस पर निर्माण कार्य कर रहा है। मेरी प्रशाशन से गुजारिश है । निवेदन है। की इस विवादित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य को रुकवाया जाय जब तक कि इस जमीन का फैसला न हो ।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.