ब्रेकिंग न्यूज

आगरा के मोहन मंदिर में धूमधाम से मनाया नंदोत्सव।

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

आगरा/नरेश कुमार दिनांक 15 सितंबर 2025 को आगरा के बाग मुजफ्फर खां स्थित राधाकृष्ण महाराज मोहन मंदिर में में चल रही श्रीमंद भागवत कथा मे चौथे दिन सोमवार को कृष्ण जन्मोत्सव में गोकुल धाम जैसा माहौल हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की… हाथी दिए घोड़ा दिए और दिए पालकी… के उद्घोष से गूंज उठा। गोकुल में मच गयौ हल्ला, जसोदा ने जन्मो है लल्ला, मैं जमुना पे सुन आई…, नन्द घर आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की… जैसे बधाई गीतों पर श्रद्धालु घंटो झूमते रहे।
व्यासपीठ से मुकेश चंद्र परासर ने बताया कि जब-जब धरा पर अत्याचार, दुराचार, पाप बढ़ता है, तब-तब प्रभु का अवतार होता है। प्रभु का अवतार अत्याचार को समाप्त करने और धर्म की स्थापना के लिए होता है। मथुरा में राजा कंस के अत्याचार से व्यथित होकर धरती की करुण पुकार सुनकर नारायण ने कृष्ण रूप में देवकी के अष्टम पुत्र के रूप में जन्म लिया और धर्म और प्रजा की रक्षा कर कंस का अंत किया। नंदोत्सव में श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। रंगबिरंगे गुब्बारों से सजे मंदिर मे पुष्प वर्षा के साथ ही टॉफी और चॉकलेट की बरसात हुई तो भक्तो ने खूब टॉफी और खिलोने लूटे । भक्त अपने घरो से कान्हा का माखन मिश्री का भोग बनाकर लाये और महिलाओ ने खिलोने बांटे।
कथा के मुख्य यजमान वीरेंद्र गर्ग व नीतू गर्ग है। मंगलवार को मटकी फोड़, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा, छप्पन भोग तथा बाल कृष्ण लीला का वर्णन किया जाएगा। इस अवसर पर अजय गर्ग, मुकेश गर्ग, नितिन गोयल, अमित गर्ग, अमर गर्ग, दिलीप गर्ग, संजय गर्ग, सोनू गर्ग, अर्पित गर्ग, नूपुर गोयल, नीतू, अंजना, लक्ष्मी, सीता, सीमा, नेहा, अंजलि, आकृति, अदिति, नीलम आदि मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.