Agra News Up आगरा इलैक्ट्रिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मुकेश गुप्ता, महासचिव बने राकेश गुप्ता।
आगरा इलैक्ट्रिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बने मुकेश गुप्ता, महासचिव बने राकेश गुप्ता
द्विवार्षिक चुनाव में मतदान कर चुने अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष

आगरा।नरेश कुमार दिनांक 14 सितंबर 2025 को आगरा के वाटरवर्क चौराहे के समीप होटल अतिथिवन मै इलैक्ट्रिक कॉन्टेक्टर्स एंड मर्चेंट एसोसिएशन की कार्यकारणी के द्विवार्षिक चुनाव वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन पर आयोजित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रमोद गुप्ता ने दीप प्रवज्जलित कर की।
चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र जैन, उत्तम चंद जैन और सुनील गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद पर काटें की टक्कर देखने को मिली। जिसमे अध्यक्ष पद के दावेदार मुकेश गुप्ता को 103 व प्रदीप अग्रवाल को 64 मत मिले, महासचिव पद पर राकेश गुप्ता को 121 व प्रवीण यादव को 43 मत मिले और कोषाध्यक्ष पद पर संजीव अग्रवाल को 129 व अनिल जैन को 35 मत मिले। चुने हुए नवीन अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, महासचिव राकेश गुप्ता और कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल का सभी ने फूल मालाओ से अभिनन्दन किया।
नवागत अध्यक्ष मुकेश गुप्ता व महासचिव राकेश गुप्ता ने बताया कि एसोसिएशन की पहली प्राथमिकता सभी के साथ मिलकर इलैक्ट्रिक व्यापारियों की समस्या सभाधान करेंगे और एसोसिएशन के कार्यालय के लिए नवीन भवन का निर्माण करना होगा।द्विवार्षिक चुनाव के लिए शहरभर से लगभग 300 व्यापारियों ने शिरकत की और दालबाटी का आनंद लिया। मंच संचालन हरेंद्र अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर सुनील केसवानी, दीपक गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, ललित जैन, पंकज जिंदल, दुष्यंत गर्ग, नवीन बंसलम गौरव गुप्ता, राकेश बोहरे, राजीव गुप्ता, बंटू आदि मौजूद रहे।

