आगरा जिले के कुबेरपुर स्थित आर.आर. ऑर्गेनिक एंड हर्बल गार्डन में मंगलवार को नवनिर्मित गौशाला का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने विधिवत रिबन काटकर किया। इस अवसर पर धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला।
स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज का संदेश
सत्संग सभा को संबोधित करते हुए स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा:
“जीवन का वास्तविक पुण्य यही है कि इस जीवन से कुछ अच्छा हो जाए। हाथों में गीता हो, वाणी में भगवान का नाम हो और गौ माता की सेवा हो तो जीवन सार्थक हो जाता है।”
उन्होंने राजा जनक (राजेश अग्रवाल) के फार्म हाउस के आध्यात्मिक और प्राकृतिक वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि भगवद गीता का चिंतन जीव मात्र की सेवा है। आज समय की आवश्यकता है कि हम प्रकृति का सम्मान करें और उसके खुलेपन को जीवन में अपनाएँ।
गौ सेवा में अग्रवाल परिवार की अहम भूमिका
आगामी जनकपुरी महोत्सव (कमला नगर, आगरा) में राजा जनक की भूमिका निभा रहे प्रमुख उद्यमी व समाजसेवी राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) और उनकी धर्मपत्नी अंजू अग्रवाल (रानी सुनयना) लंबे समय से गौ सेवा में सक्रिय हैं। अग्रवन स्थित गौशाला में भी वे अपनी सेवा भावना का परिचय देते रहे हैं।
अग्रवाल दंपति ने कहा कि गौ माता की सेवा से आत्मिक सुख और शांति प्राप्त होती है और आज उनका जीवन धन्य हो गया कि इस सेवा के अवसर पर उन्हें संत दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
भक्ति संकीर्तन और कविताओं से सजी शाम
शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान वातावरण “जय गौ माता, जय गोपाल, जय गोवर्धन, जय नंदलाल” के संकीर्तन से गूँज उठा।
कवयित्री संगीता अग्रवाल ने स्वामी जी को अपनी स्वरचित भजन संग्रह ‘मन के मनके’ भेंट किया।
गौ सेवक रामनिवास गुप्ता ने सुमधुर भजनों से सभी को भाव-विभोर कर दिया।
प्रमुख अतिथि और गणमान्य उपस्थित
कार्यक्रम में स्वामी गुरु कृपानंद, अनुराग अग्रवाल, पलक अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, मलाइका अग्रवाल, अविक, कृषिव, सिया, विनीता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ममता मित्तल, रीता जिंदल, अमित बंसल, शरद अग्रवाल, नताशा अग्रवाल और अमित अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।