ब्रेकिंग न्यूज

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के के तत्वाधान मे विश्व अल्जाइमर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन।

राम अवतार सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर उधम सिंह नगर
बाजपुर उपजिलचिकित्सालय के सभागार में प्रभारी सी एम एस डॉ पी डी गुप्ता की अध्यक्षता में विश्व अल्जाइमर दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया प्राविधिक कार्यकर्ता मोहम्मद शहीद ने जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिलने वाली निःशुल्क सेवाओं एवं राष्ट्रीय नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व स्थाई लोक अदालतों के विषय में जानकारी दी। डॉ पी डी गुप्ता ने बताया कि अल्जाइमर की बीमारी को लोग भूलने की बीमारी के नाम से जानते हैं। अल्जाइमर एक तरह का मेंटल डिसऑर्डर है समय रहते इस बीमारी की पहचान करना बेहद जरूरी होता है वरना मेंटल हेल्थ ओर फिजिकल हेल्थ बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। इस बीमारी को दवाओं ओर सावधानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ एकता तिवारी, डॉ विनय, डॉ शाहू, डॉ विनीत आदि मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.