ब्रेकिंग न्यूज

जल जीवन मिशन की मीटिंग में हुआ भारी विरोध

राम अवतार सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर उधम सिंह नगर

तहसील बाजपुर की ग्राम सभा महेशपुरा में जल जीवन मिशन की मीटिंग का आयोजन किया गया।


इस दौरान केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत ओवर हैड कांग्रेसी टैंक का निर्माण कार्य किया गया व पाइप लाइन बिछाई गई, लेकिन पाइप लाइन अधिकांश जगह पर टूटी होने के कारण उपभोक्ताओं के घरों में में पानी नहीं पहुंच पा रहा है तथा पानी सड़कों पर वह रहा है, जिस कारण सड़के भी जगह जगह से टूट रही हैं, सड़के टूटने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने जल विभाग के जे ई श्री प्रभात जोशी के सामने ही भारी विरोध दर्ज कराया गया।
बैठक में पहुंचे किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप कंग ने भी विरोध दर्ज कराया। विदित हो कि हाल ही में बी डी सी की बैठक में भी अधिकारियों को विरोध झेलना पड़ा था। जे ई जल श्री प्रभात जोशी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक माह के अन्दर पे जल का समाधान कर दिया जाएगा। कार्य पूर्ण होने पर ही ठेकेदार को भुगतान किया जाएगा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य फुरकान रज़ा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेश सैनी, शक्ति कश्यप, धर्मपाल सैनी, रोहन चंद्रा, गोल्डी कंग, जमील अहमद, भगवान दास चंद्रा व सूरज पासी आदि अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.