सुल्तानपुर:सी आर सी स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन।
सी आर सी स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर द्वितीय में सी आर सी सरकंडा के अंतर्गत 31विद्यालयों के 240बालक बालिकाओं ने प्राथमिक व जूनियर स्तर की दौड़, खो खो, लंबी कूद, भाला फेंक, ऊंची कूद व चक्का फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । प्रतियोगिता का उद्घाटन अध्यक्ष नगर पंचायत सुल्तानपुर श्री राजीव कुमार सैनी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में महेन्द्र सिंह यादव,(ब्लाक अध्यक्ष जूनियर ) व मनोज कुमार चौहान (ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक ) उपस्थित रहे 50 मीटर दौड़ में आहिल व कु0 पारुल प्रथम,100 मीटर दौड़ में आहिल व कु0 पराजवती प्रथम स्थान 400मीटर दौड़ में प्रिंस व कुo गौरी प्रथम ,200 मीटर कुo प्रिंस ने प्रथम स्थान, लम्बी कूद में रिहान एवं कुo राशि ने प्रथम स्थान, खो खो बालिका वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय महेशपुरा, खो खो बालक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर स्तर की 100 मीटर दौड़ में अनमोल एवं कुo एकता ने प्रथम,200 मीटर में भानूप्रकाश व कुo सोफिया ने प्रथम 400 मीटर दौड़ में समीर तथा 600 मीटर दौड़ में साहिल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में यश एवं शिफ़ानूर ने प्रथम स्थान, चक्का फेंक मोहम्मद जैद एवं कुo शाकिबा ने प्रथम ऊंची कूद में साहिल ब कुo वाणी ने प्रथम, गोला फैंक में अनमोल एवं कुo शिफ़ानूर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
इस प्रतियोगिता में सुरेन्द्र सिंह, दीप सिंह रावत दिनेश कुमार, संदीप भटनागर आदि अनेकों विद्यालयों के अध्यापक जन उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन राजेन्द्र सक्सेना प्रभारी समन्वयक सी आर सी के द्वारा किया गया।
