वारंटी अवधि में सड़क रहने के बावजूद विभाग के द्वारा नहीं करवाया जाता है, मरम्मत !!
मधुबनी से संवाददाता – दुर्गेश झा कि रिपोर्ट :
मधुबनी जिले के पंडौल प्रखंड अंतर्गत शाहपुर दुर्गा स्थान से RWD पासवान टोला होते हुए मधेपुरा मूसहरी तक MR 3054 अंतर्गत, संवेदक ओम शान्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा वर्ष 13/06/2018 को कार्य प्रारंभ कर 12/12/2018 को सड़क निर्माण कर कार्य को समापन किया गया था.!!
लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया
लेकिन 8 माह पूर्व शाहपुर गांव के वार्ड नंबर -04 में पासवान टोला के पास पूर्व में निर्माण कार्य के समय सुरक्षा वाल नहीं दिए जाने के कारण उक्त सड़क लगभग 20 फ़ीट लम्बा पूर्ण रूप से सड़क का एक हिस्सा टूटकर तालाब में गिर गया ।।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को कई बार लिखित आवेदन दिए जाने के बावजूद भी विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।।