रतनी प्रखंड क्षेत्र में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु ग्राम अईरा में नापी हेतु पहुंचे अमीन।सरकारी जमीन अतिक्रमणकारियों के बीच मची खलबली।
रतनी -प्रख॑ड क्षेत्र के ग्राम अइरा में सरकारी जमीन,या यों कहें कि आहर पईन को समतल भूमि कर राइस मिल बना लेने का मामला प्रकाश में आने के उपरांत , जिला प्रशासन के आदेश पर अंचल अधिकारी रतनी फरीदपुर के निर्गत आदेश पर, अंचल अमीन द्वारा मापी की की जा रही है।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंचल अमीन द्वारा मापी भी दो दिनों से चल रही है, जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई है।
यहां यह बता दें कि रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम अइरा में सिंचाई हेतु पईन एवं आहर को समतल भूमि कर अतिक्रमण कर अबैध रुप से राइस मिल का निर्माण सहित अन्य लोगों द्वारा भी मकान बना लेने का पूर्व में भी मामला प्रकाश में आया था। तथा ग्रामीण द्वारा
सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने का आवेदन जिला प्रशासन को दिया गया था। फलस्वरूप जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी के लिखित निर्देश के आलोक में सरकारी अमीन द्वारा ग्राम अइरा में सरकारी जमीन को मापी कराई जा रही है।
वही राजस्व अधिकारी अमरे॑द्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम अइरा में मापी की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मापी के उपरांत जिला प्रशासन को की गई मापी की रिपोर्ट भेज दिया जाएगा।