ब्रेकिंग न्यूज
राजकीय शोक के दौरान अमैन स्कूल में हुआ उद्घाटन कार्यक्रम छात्रों के पढ़ाई बाधित कर गवाया गया स्वागत गान करतल ध्वनि से भी गूंजता रहा विद्यालय परिसर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मृत्यु के बाद घोषित किया गया राजकीय शोक के बाद सीएम नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा पर विराम दे दिया गया किंतु इसी दौरान 28 दिसंबर को अमैन स्कूल में प्रधानाध्यापक द्वारा तामझाम के साथ उत्सवी माहौल में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित हुआ ।


स्कूल में अरिस्टो फार्मास्यूटिकल के सीएसआर फंड से एक कमरा का निर्माण कराया गया है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने छात्रों के पढ़ाई बाधित कर
अरिस्टो फार्मा के एमडी उमेश शर्मा उर्फ भोला शर्मा के स्वागत मे विद्यालय परिवार को लगा दिया। श्रीमान के स्वागत में जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। राजकीय शोक के दौरान भी बच्चों से स्वागत गाण गवाया गया। उद्घाटन व स्वागत गान के दौरान पूरा विद्यालय परिसर करतल ध्वनि से गूंजता रहा ।

राजकीय शोक के दौरान विद्यालय में उत्सवी माहौल में उद्घाटन कार्यक्रम को देख सड़क से गुजरने वाले प्रबुद्ध जन कार्यक्रम होने पर सवाल उठा रहे थे ,वही प्रधानाध्यापक राजेश कुमार एमडी के साथ फोटोग्राफी कराने में मग्न थे ।

मामले की जानकारी देने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने जांच किए जाने की बात कही है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.