ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश के 15 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले, रीवा रेंज के ये बने अधिकारी।

संवाददाता कुलभास्कर वर्मा

कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने और प्रशासनिक दक्षता में सुधार लाने के उद्देश्य से मोहन सरकार ने पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल किया है. गृह विभाग द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण आदेश के तहत, राज्य के 15 से अधिक भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. इस कदम को आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों और जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

इस फेरबदल से पुलिस मुख्यालय, रेंज और कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) की कुर्सी भी बदली गई है, जिससे सीधे तौर पर जमीनी स्तर की पुलिसिंग प्रभावित होगी. इन तबादलों से पुलिस महकमे में एक नई ऊर्जा और गतिशीलता आने की उम्मीद है.उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG)

ललित शाक्यवार को छिंदवाड़ा रेंज से हटाकर पुलिस मुख्यालय, भोपाल भेजा गया है. सुनील कुमार पांडे का तबादला सागर रेंज से पुलिस मुख्यालय, भोपाल किया गया है. मनोज कुमार सिंह को सतना रेंज से इंदौर (ग्रामीण रेंज) का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. राकेश कुमार सिंह अब छिंदवाड़ा रेंज की कमान संभालेंगे. राजेश सिंह को भोपाल (ग्रामीण रेंज) भेजा गया है. मोनिका शुक्ला को रेल पुलिस मुख्यालय से नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय, भोपाल स्थानांतरित किया गया है.पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर पर महत्वपूर्ण तबादले

विजय कुमार खत्री का तबादला विदिशा से उप पुलिस महानिरीक्षक, छतरपुर रेंज में हुआ है. मयंक अवस्थी को धार जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राजीव कुमार मिश्रा को अशोकनगर जिले के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है. दिलीप कुमार जादौन अब बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक होंगे.। शशीन्द्र चौहान का तबादला भोपाल से सागर रेंज में उप पुलिस अधीक्षक के तौर पर हुआ है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.