ब्रेकिंग न्यूज
परस बिगहा थाना क्षेत्र जमीनी विवाद में हुए मारपीट के बाद लोगों ने जहानाबाद-अरवल मुख्य सड़क NH 110 को घंटो जाम

परस बिगहा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार की सुबह घर में घुसकर सोए लोगों के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया प्रकाश में इस घटना में एक ही परिवार के महिला समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जहानाबाद-अरवल मुख्य सड़क मार्ग NH-110 को घंटो जाम कर जमकर बवाल काटा. घटना परस बिगहा थाना क्षेत्र के किंदुई गांव के पास का है. वहीं इस जाम से हाइवे पर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिससे आने जाने वाले राहगीरों समेत स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


संबंध में बताया जाता है कि मुसतीचक गांव निवासी शिवशंकर यादव और मुकुल यादव के बीच काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसका मामला एडीएम कार्यालय में चल रहा था और जांचोपरांत एडीएम ने शिव शंकर यादव के पक्ष के फैसला सुनाया था. जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोग उस जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते थे. इसे लेकर कुछ दिन पहले भी मारपीट की घटना हुई थी. जिसका परस बिगहा थाने के प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.
शनिवार की शाम मारपीट के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जिससे दूसरे पक्ष के लोग नाराज चल रहे थे. इसी विवाद को लेकर आज अहले सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. इधर मामले में परस बिगहा थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर घायल के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था. जिसे समझा बुझाकर जाम को समाप्त करा दिया है. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.