जहानाबाद सदर अस्पताल में शेड गिरा, बाल-बाल बचे लोग
जहानाबाद | सदर अस्पताल में एक बड़ा हादसा टला गया मरीज के बैठने के लिए बना शेड धराशाही हो गया गिर गया, बाल बाल बचे मरीज के परिजन सदर अस्पताल में एस एन सी यू वार्ड के मरीज के परिजन बैठने के लिए शेड बनाया गया था लेकिन अचानक शेड एंबुलेंस पर गिर गया। जिसके कारण इसमें बैठे हुए मरीज के परिवार बाल बाल बच गए, ललिता देवी ने बताया कि लगभग 30 लोग लोग इसमें बैठे हुए थे हल्की हवा चली जिसमें यह शेड गिर गया गनीमत रही की एंबुलेंस पर शेड गिरा जिसके कारण हम लोग सभी सुरक्षित बच गए।लोगों का कहना है कि यह शेड काफी पुराना है और इसकी हालत काफी जर्जर था जिसके कारण यह गिर गया। मरीज के परिजन रात इसी में सोते थे अगर रात्रि का समय रहता तो बड़ा हादसा हो सकता था ।