जहानाबाद में एन एच 83 पर अवस्थित टाटा मोटर्स ने लाॅ॑च किया पेट्रोल -डीजल एवं इलेक्ट्रिक वर्ज़न।
जहानाबाद। मगध मोटर्स जहानाबाद में नई कूपे स्टाइल एसयूवी Tata Curvv के पेट्रोल – डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया गया |जिला के सभी बैंक अधिकारी और कई गणमान्य लोग के द्वारा इस गाड़ी का अनावरण किया गया| इस कार के केबिन को प्रीमियम बनाने के लिए ख़ास तौर पर काम किया गया है. इसमें 6-वे पावर एड्जेस्टेबल ड्राइवर सीट, प्रीमियम लैदरेट वेंटिलेटेड सीट, रिक्लाइन फंशन के साथ सेकंड रो सीट, कस्टमाइजेशन सिस्टम के साथ केबिन मूड लाइटिंग, 26 सेमी का
डिजिटल कॉकपिट जो मल्टी-डायल-व्यू के साथ आता है. इस एसयूवी को सेफ बनाने के लिए इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टम सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा 6 एयरबैग (बतौर स्टैंडर्ड), 3-प्वाइंट ELR सीटबेल्ट, सीट-बेल्ट एंक प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, स्टेबिलिटी कंट्रोल प्रोग्राम (ESP), इमरजेंसी ब्रेकिंग, JBL सिनेमैटिक इंफोटेंमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Tata Curvv EV को कंपनी ने दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसमें 55kWh और 45kWh की दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं. कंपनी इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प दे रही है. कंपनी का दावा है कि, 1.2C चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद इस कार को महज 15 मिनट में इतना चार्ज किया जा सकता है कि ये कार आपको 150 किमी की रेंज देगी. इसकी बैटरी को 7.0kW के चार्जर से महज 40 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.
फुल चार्ज में ये कार 585 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देगी, Curvv EV को कई एडवांस फीचर्स के साथ लैस किया गया है. इसमें कंपनी ने 123kW की क्षमता का लिक्विड कूल्ड पर्मानेंट मैग्नेट पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 8.6 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है,इसमें व्हीकल टू व्हीकल (V2V) और व्हीकल टू लोड (V2L) फंक्शन भी दिया गया है. V2V सिस्टम की मदद से आप एक इलेक्ट्रिक कार से दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज कर सकते हैं. वहीं V2L की मदद से आप अपनी कार से इलेक्ट्रॉनिक अप्लाइंसेज को पावर दे सकते हैं. इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग साइट, इसमें arcade.ev की भी सुविधा दी गई है जो 20 से ज्यादा यूज़फुलऔर ऐप को सपोर्ट करते हैं.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी को PETROL में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में और इलेक्ट्रिक में 17.49 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया हैं| ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं और आगामी 31 दिसंबर तक बुक किए जाने वाले यूनिट्स पर ही लागू होंगे.
मगध मोटर्स के सेल्स मैनेजर रंजय कुमार जी ने बातचीत में बताया कि टाटा CURVV की पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जनशोरूम में उपलब्ध है और इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई है | उन्होंने बताया कि इस गाड़ी को देखते हुए अभी ग्राहकों की काफी अच्छी बुकिंग आ रही है और टाटा मोटर्स ने अभी दिसंबर तक के लिए गाड़ियों पर अपने शोरूम के दाम में 03 लाख रूपये तक की (मॉडल के अनुसार) कटौती की है और साथ ही साथ काफी आकर्षक ऑफर भी दे रही है|
इन्होंने जहानाबाद वासियों से यह आग्रह किया कि अगर किसी भी गाड़ी को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो एक बार मगध मोटर्स में जरूर पधारे और अपने मनपसंद गाड़ी की बुकिंग कराएं |
इस मौके पर मगध मोटर्स जहानाबाद के ब्रांच मैनेजर अमित मिश्रा,अन्य सभी स्टाफ और विभिन्न बैंक तथा फाइनेंस कंपनी के लोग एवं ग्राहक गण भी मौजूद थे।