जहानाबाद में आशिर्वाद मिल्क स॑चालक द्वारा किया गया केटर मीट का आयोजन मिठाई व्यवसायियों को किया सम्मानित।
जहानाबाद –जिले के एक निजी रेस्ट हाउस में आई टी सी कम्पनी द्वारा केटर मीट की आयोजन किया गया।इस मौके पर कम्पनी के प्रदेश सेल्स प्रब॑धक जितेन्द्र कुमार जहानाबाद आशिर्वाद मिल्क संचलक कुणाल कशोर ने उपस्थित मिठाई व्यवसायियो॑ को जानकारी उपलब्ध कराते हुए कहा कि
आशिर्वाद मिल्क द्वारा तैयार की जाने वाली दही ,पनीर, एवं पेड़ा बड़े ही स्वादिष्ट होती है, तथा प्रोटीन भी आशिर्वाद मिल्क में काफी मात्रा में प्राप्त हैं । उन्होंने केटर भाईयों को आशीर्वाद मिल्क में प्राप्त प्रोटीन एवं सुद्वता के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराई। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिले भर से आए केटर भाईयों को अ॑ग वस्त्र एवं दही किट देकर सम्मानित किया।