जहानाबाद पहुंची मलाइका अरोड़ा, ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर डांस कर जीत लिया फैंस का दिल
जहानाबाद से संवादाता बरुण कुमार की रिपोर्ट:
जहानाबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा शनिवार को जहानाबाद पहुंची। जहां एक निजी कंपनी के उद्घाटन कार्यक्रम में वो शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर डांस कर फैंस का दिल जीत लिया। जहानाबाद जिले के स्टेशन इलाके में पहुंची मलाइका अरोड़ा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रखा था।
मलाइका अरोड़ा को देखते ही उनके फैंस खुशी से झुम उठे और बॉलीवुड एक्ट्रेस की तस्वीर को अपने-अपने मोबाइल में कैद करते नजर आए। मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान दबंग फिल्म के गाने मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए पर जमकर ठुमके लगाए और अपने फैंस का दिल जीत लिया। लोगों की भीड़ को देख मलाइका गदगद हो गयी। मलाइका ने कहा कि जहानाबाद जिले में ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची। जहानाबाद आकर मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है। यहां के लोग भी काफी अच्छे हैं।