ब्रेकिंग न्यूज
जहानाबाद के अब्दुल बारी भवन में महाराज जरासंध महोत्सव सह च॑द्रव॑शी मिलन समारोह का आयोजन।

जहानाबाद –जिले के अब्दुल बारी भवन में दिनांक 15 दिसंबर दिन रविवार को मगध सम्राट महाराज जरासंध महोत्सव सह च॑द्रव॑शी मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।


च॑द्रव॑शी एकता मंच जहानाबाद अध्यक्ष जय प्रकाश च॑द्रव॑शी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मगध सम्राट महाराज जरासंध जी की महोत्सव सह च॑द्रव॑शी मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से माननीय मंत्री बिहार सरकार डाॅ प्रेम कुमार,राज्य सभा सांसद माननीय भीम सिंह, पूर्व सांसद माननीय च॑देशवर प्रसाद च॑द्रव॑शी, विधान परिषद सदस्य माननीय प्रमोद चंद्रवंशी, पूर्व एम एल सी माननीय रामबली सिंह च॑द्रव॑शी , पूर्व अध्यक्ष अतिपिछड़ा आयोग नवीन आर्या, अति पिछड़ा आयोग सदस्य डाॅ प्रमोद कुमार च॑द्रव॑शी,अ ज पा स॑स्थापक माननीय विद्यापति च॑द्रव॑शी, माननीय अशोक प्रसाद आजाद पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नाल॑दा, आदरणीय धर्मेंद्र कुमार च॑द्रव॑शी , आदरणीय प्रणव कुमार नेता सह समाजिक कार्यकर्ता, राजू कुमार समाजसेवी फरुखाबाद, दिल्ली, मुरारी प्रसाद च॑द्रव॑शी सहित कई अन्य नेता शामिल होंगे।


वही उन्होंने बताया कि चक्रवर्ती मगध सम्राट महाराज जरासंध जी एक महान योद्धा,धर्म परायण, एवं विशाल मगध साम्राज्य के संस्थापक सम्राट थे।वे च॑द्रव॑शी समाज के पूर्वज एवं समाज के आराध्य देव भी है। जिन्हें च॑द्रव॑शी समाज अपने अपने घरों में उन्हें अराध्य देव के रूप में पुजते है।
वही उन्होंने समाज के लोगों से अपील किया है कि हजारों की संख्या मे जहानाबाद के अब्दुल बारी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हों, तथा अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.