गाजीपुर:भागवत कथा में शामिल हो रहे भक्तगण।
ग़ाज़ीपुर,भागवत कथा में शामिल हो रहे भक्तगण
रिपोर्ट विकास सिंह

सैदपुर,रावल गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भगवद् गीता का आयोजन चल रहा हैं , यह कथा रावल गांव के मां काली मंदिर के प्रांगड़ में चल रही है व्यास श्री लाल जी महराज श्रीमद्भागवत कथा का अमृत भक्तों पर बरसाया रहे है कथा व्यास ने बताया कि भागवत कथा भगवान की भक्ति की ओर ले जाती है। भगवान की आराधना सच्चे मन से करनी चाहिए। कथा वाचक ने बताया कि जो प्राणी इस कथा का रसपान करता है, वह सतमार्ग पर चलने लगता है। कथा के बीच-बीच में सुंदर-सुंदर भजनों का आयोजन किया गया। भजनों को सुन श्रद्धालु भक्ति भाव से नृत्य करने लगे। इस मौके पर किन्नर समाज की अध्यक्ष काजल किन्नर, प्रधान बबल यादव, अरुण पाठक, बलिराम पाठक, जशंकर पाठक, राजनाथ पाल, आदि भक्त मौजूद हैं।
