कसरावद – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसरावद, ब्लॉक किसान कांग्रेस।
कसरावद – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसरावद, ब्लॉक किसान कांग्रेस एवं
भारत कृषक समाज ब्लॉक इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु सौंपा ज्ञापन।

भारतीय कपास निगम से शीघ्र खरीदी, रासायनिक खाद की उपलब्धता,
दोषी कंपनियों पर कार्रवाई, सड़क निर्माण व मरम्मत की मांग
कसरावद/ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसरावद, ब्लॉक किसान कांग्रेस कसरावद एवं भारत कृषक समाज ब्लॉक इकाई कसरावद के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन सुभाष यादव के निर्देशानुसार किसानों एवं आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसरावद के माध्यम से कलेक्टर, जिला खरगोन को एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में किसानों की प्रमुख मांगों में भारतीय कपास निगम द्वारा कपास की शीघ्र खरीदी शुरू करने की मांग अत्यधिक वर्षा के कारण इस वर्ष कपास की फसल को भारी नुकसान हुआ, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है। किसान अपनी उपज मंडियों में ला रहे हैं परंतु निगम की खरीदी प्रारंभ नहीं होने से उन्हें औने पौने दाम पर व्यापारियों को बेचनी पड़ रही है। किसानों को उनका लागत मूल्य दिलाने हेतु शीघ्र खरीदी प्रारंभ की जाए। साथ ही रबी फसलों के लिए प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं द्वारा किसानों को उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की । किसानों ने गेहूं, चना आदि की बुवाई के लिए यूरिया व डीएपी की तत्काल आपूर्ति की मांग की ।
अमानक बीज, कीटनाशक व खाद वितरक कंपनियों के खिलाफ हो कड़ी कार्यवाही
दोषी कंपनियों द्वारा हर वर्ष अमानक बीज बेचे जाने की समस्या पर ध्यान आकर्षित करते हुए, खराब बीज से किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलवाने और दोषियों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग रखी। कृषि उपज मंडियों तक सुगमता से पहुंचने हेतु एवं खेत से घर तक फसल लाने ले जाने के लिए मार्गों की मरम्मत एवं निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने की मांग की गई। 2019-20 में स्वीकृत किए गए मार्गों की पुनः स्वीकृति एवं कार्यवाही की मांग ज्ञापन के माध्यम से की । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक किसान कांग्रेस व भारत कृषक समाज ब्लॉक इकाई कसरावद के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाइट परसराम यादव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
कसरावद से स्वतंत्र भारत न्यूज चैनल से पेथा जाखर की रिपोर्ट
