एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पर योग शिक्षा प्रतियोगिता हुई।
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पर योग शिक्षा प्रतियोगिता हुई।

लोकेशन:ताल रतलाम
जिला ब्यूरो चीफ लालसिंह राठौड़
एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय लसुड़िया खेड़ी दिनांक 20/09/2025 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष योग सफ्ताह के अंतर्गत विषय योग शिक्षा आधारित निबंध प्रतियोगिता आयोजित कि गई।
जिस में कक्षा 6,7, 8 के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया । आयुष चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा ही विषय (योग शिक्षा) दिया गया कक्षा 8
से प्रथम स्थान करुणा कुंवर , द्वितीय स्थान कृष्णपाल सिंह, तृतीय स्थान दिपक परिहार ने प्राप्त किया।
कक्षा 7 प्रथम स्थान मनोज गड़ावा ,द्वितीय स्थान राशि प्रजापत ,तृतीय स्थान नेहा देवड़ा ने प्राप्त किया
कक्षा 6 प्रथम स्थान रक्षक सिंह सिसोदिया, द्वितीय स्थान अर्पिता कुंवर ,तृतीय स्थान वर्षा देवड़ा ने प्राप्त किया ।
आयोजित कार्यक्रम में आयुष चिकित्सक डॉ अंकित विज्यावत ,चिकित्सक पूजा राठोर, चिकित्सक रोहित पाटीदार लसुड़िया खेड़ी , आशा कार्यकर्ता विद्या सेन आदि उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रधान जाकिर खान,जगदीश चंद्र माली ,सुरेंद्र सिंह सिसोदिया ,अतिथि लालसिंह चौहान ,भेरूलाल चौहान उपस्थित थे ।
आयुष टीम द्वारा छात्र -छात्राओं को पुरुष्कृत किया गया । विद्यालय परिवार सभी विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना करता है ।
