ब्रेकिंग न्यूज
“आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का सफल आयोजन

नैनीताल
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआं द्वारा स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के तहत आयोजित “आँचल उत्तराखण्ड का स्वाद, आँचल दूध के साथ” थीम पर साइकिल रेस का रोमांचक आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया।

🚴‍♂️ पंत पार्क से हुई रेस की शुरुआत

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रेस को रवाना किया।
यह रेस पंत पार्क मल्लीताल से शुरू होकर बारापत्थर, वीर भट्टी, हनुमानगढ़ी मार्ग से होती हुई पुनः मल्लीताल में संपन्न हुई।

👥 बड़ी संख्या में दर्शक रहे मौजूद

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति से माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा।
पुरुष एवं महिला वर्ग में कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और लगभग 50 मिनट में तय दूरी पूरी की।

🚑 सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद

आयोजन समिति ने एम्बुलेंस को साथ रखा ताकि किसी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

🏆 पुरुष वर्ग में इसांत अधिकारी ने मारी बाजी

पुरुष वर्ग में विजेता इस प्रकार रहे —

🥇 प्रथम: इसांत अधिकारी

🥈 द्वितीय: राज आर्या

🥉 तृतीय: मयंक नारायण

🏅 चतुर्थ: सागर देवारी

🎖️ पंचम: देवाल पाठक

🚴‍♀️ महिला वर्ग में अवनी दर्याल रही प्रथम

महिला वर्ग में विजेता —

🥇 प्रथम: अवनी दर्याल

🥈 द्वितीय: ज्योति फर्त्याल

🥉 तृतीय: सोमया पंत

💰 पुरस्कार वितरण और सम्मान समारोह

विजेताओं को नकद पुरस्कार और आँचल दुग्ध उत्पाद प्रदान किए गए।
पुरस्कार राशि इस प्रकार रही —

प्रथम ₹10,000

द्वितीय ₹7,000

तृतीय ₹5,000

चतुर्थ ₹3,100

पंचम ₹2,100

पाँच सांत्वना पुरस्कार ₹1,000-₹1,000

👏 सफल आयोजन में अधिकारियों की रही अहम भूमिका

कार्यक्रम के सफल संचालन में दुग्ध संघ के अधिकारी एवं कर्मचारियों की सक्रिय भूमिका रही।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोग —
मंडल अध्यक्ष नैनीताल नितिन कार्की, वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद पडियार, पूरन मेहरा, संघ के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, संजय सिंह भाकुनी, सुभाष बाबू, विपिन तिवारी,
साथ ही कृपाल सिंह, महेश पांडे, लाल सिंह बिष्ट, पुरन मिश्रा, लोकेश शर्मा, कुलदीप रैकवाल, श्यामलाल कुशवाह, दीपक कुलोरा, राजेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, सुदर्शन मेहरा, कुंदन असगोला, त्रिलोक नगदली, पारस कुलौरां, बलवत सिंह, कमल बेलवाल, सुमित पांडे, मोहन पांडेय, राहुल आर्या एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.