अंबेडकर के अपमान पर मांझी और चिराग चुप क्यों: संजू कोहली
जहानाबाद राजद नेत्री व पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली ने सदन में अमित शाह द्वारा दिए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर बयान को लेकर जितनराम मांझी और चिराग पासवान पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह दोनों नेता अपने आप को दलित समाज का हितैसी बताते हैं। आज जब उनके सामने सदन में बाबा साहेब का अपमान किया जा रहा है तो ऐ लोग चुप क्यों है।
ऐसे में मांझी और चिराग को खुद को दलितों का नेता बताना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अमित शाह के बयान पर दोनों नेताओं ने चुप्पी साथ ली है उससे यह स्पष्ट होता है कि वे लोग सिर्फ वोट लेने के लिए ही दलितों की बात करते हैं।
संविधान निर्माता बाबा साहेब के अपमान पर कुछ भी बोलने से परहेज करते हैं। ऐसे लोग सिर्फ अपनी कुर्सी की राजनीति कर रहे हैं। जनता को यह बात समझनी चाहिए की इन दोनों नेताओं ने बार-बार खुद को दलित बताया है। लेकिन आज जब मुखर होने की बारी आई तो खुद कुर्सी से चिपके रहें और एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिस तरह से बाबा साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है उससे हमारे नेता तेजस्वी प्रसाद का यह कथन की संविधान खतरे में है सच साबित हो रहा है। ऐसे में बाबा साहब और उनके द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा के लिए राजद को पूरी मुसतैदी के साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में देश और राज़्य की जनता ऐसे नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।