सुल्तानपुर पट्टी:लावारिस लाश का चेयरमेन ने कराया दाह संस्कार।
सुल्तानपुर पट्टी।
लावारिस लाश का चेयरमेन ने कराया दाह संस्कार राम अवतार सुल्तानपुर पट्टी बाजपुर उधम सिंह नगर
सुल्तानपुर पट्टी बुद्धबाजार स्थित टिन शेड में एक वृद्ध व्यक्ति की लाश पुलिस ने बरामद की, जिसकी शिनाख्त न होने पर पुलिस ने लाश
को लावारिस घोषित कर दिया। ओर दाह संस्कार के लिए नगर पंचायत सुल्तानपुर के चेयरमेन के सुपुर्द कर दिया ।
विदित हो कि यह वृद्ध व्यक्ति काफ़ी समय से यहीं पर रह कर भीख मांगता था।
