महाराजगंज में तीन बसों की भीषण टक्कर, दर्जनों यात्री घायल – 15 की हालत गंभीर।
महाराजगंज में तीन बसों की भीषण टक्कर, दर्जनों यात्री घायल – 15 की हालत गंभीर

ब्यूरो चीफ चन्द्रभान राज
महराजगंज 19 सितम्बर 2025।
जनपद में शुक्रवार की सुबह भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगया पुल पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। भारी बारिश के बीच तीन सरकारी बसों की आमने-सामने और पीछे से हुई भिड़ंत में दर्जनों यात्री घायल हो गए। इनमें लगभग 15 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महाराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही एक सरकारी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। उसी दौरान पीछे से आ रही तीसरी बस भी तेज रफ्तार में आकर उनसे जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि दो बसें ओवरटेक करने की कोशिश में थीं, जिसके चलते यह भीषण टक्कर हुई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में लगभग 25 से अधिक लोग हल्की चोटों से घायल हुए, जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुर्घटना के बाद करीब आधे घंटे तक एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों और राहगीरों ने खुद घायलों को बसों से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

