ब्रेकिंग न्यूज
दिसंबर महीने में जहानाबाद सदर अस्पताल में एसीएमओ ने चार दिन ही बनाई अस्पताल में हाजिरी

जहानाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक तथा अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बायोमैट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था की गई। इसके बावजूद भी मनमानी कम नहीं हो रही है। वानगी के तौर पर ही देखा जाए तो सदर अस्पताल में एसीएमओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत डॉ संजय शर्मा दिसंबर महीने में मात्र चार दिन ही उपस्थिति दर्ज कर सकते हैं।

प्राप्त बायोमैट्रिक अटेंडेंस शीट मैं उनकी उपस्थिति दिसंबर में जहां चार दिन है वही जनवरी में अब तक मात्र एक दिन वे यहां पहुंच सके है। ऐसे में अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर करने वाले जिम्मेदार खुद गैर जिम्मेदाराना हरकत कर रहे हैं। डॉ संजय शर्मा विभागीय बैठक से भी लगभग अनुपस्थित रहते हैं। लेकिन विभाग के अन्य वरिय अधिकारी फिलहाल खामोश है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में कई सीनियर चिकित्सा की अनदेखी कर इन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसे लेकर अंदर खाने चर्चाएं होते रहती है। लेकिन खुलकर कोई इसका विरोध कर वरिय अधिकारीयों का कोपभाजन बनना नहीं चाहते। लेकिन इससे व्यवस्था को काफी नुकसान पहुंच रहा है। जब अधिकारी इस तरह की हरकत कर रहे हैं तो अन्य कर्मियों पर दबाव वे कैसे बना सकते हैं। फिलहाल नए वायरस को लेकर अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात हो रही है लेकिन इस तरह की लापरवाही में अस्पताल की व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकती है। इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र प्रसाद ने कहा कि जो स्थिति है इसे लेकर हम लोग जांच करेंगे। दो दिनों के अंदर सभी पदाधिकारियों को बुलाकर बैठक भी करेंगे। यदि लापरवाही सामने आई तो विभागीय कार्रवाई होगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.