ताल रतलाम:सोयाबीन में पीला मोज़ेक का प्रकोप,ताल तहसील में 60% से अधिक फसल प्रभावित
सोयाबीन में पीला मोज़ेक का प्रकोप
ताल तहसील में 60% से अधिक फसल प्रभावित
लोकेशन ताल रतलाम
जिला ब्यूरो चीफ लाल सिंह राठौड़
रतलाम कलेक्टर के तत्काल निर्देश पर ताल तहसील के ग्राम क्षेत्र में सोयाबीन फसल में फैले पीला मोज़ेक रोग का सर्वे किया गया।

सर्वे टीम की मौजूदगी
तहसीलदार के मार्गदर्शन में पहुँची टीम में —
ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी प्रेम जी पटेल
गिरदावर रमेश सोलंकी
पटवारी प्रदीप कौशल
ग्राम कोटवार
ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश पाटीदार
शामिल रहे।
नुकसान का आकलन
सर्वे के दौरान पाया गया कि ग्राम क्षेत्र की सोयाबीन फसल में 60% से अधिक नुकसान हुआ है। किसानों की मेहनत पर पानी फिरने से ग्रामीणों में गहरी चिंता है।
किसानों की मांग
किसानों ने शासन-प्रशासन से आग्रह किया कि —
नुकसान की सटीक जांच रिपोर्ट बनाई जाए।
प्रभावित किसानों को मुआवज़ा दिलाया जाए।
समय पर सहायता उपलब्ध करवाई जाए, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति सुधर सके।
किसानों का कहना है कि सरकार की त्वरित मदद ही उनकी उम्मीद को बचा सकती है।
