जहानाबाद में पत्रकारों के साथ किया जाता है सौतेला व्यवहार,राजद पर लगाया पत्रकारो ने गम्भीर आरोप।
पत्रकारों ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से राजद द्वारा चेहरा तथा जातिवाद करने की कही बात।
जहानाबाद – नेता प्रतिपक्ष माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव ने जन स॑वाद के दुसरे चरण में जिले में आगमन के उपरांत सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की । हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिले के और पत्रकारों को उपेक्षा करने पर कुछ पत्रकार नाराजगी जताई,और माननीय प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से शिक़ायत करते हुए कहा कि यहां पर देखा गया कि कुछ गीने चुने पत्रकार को ही या यूं कहें कि जाती एवं चेहरा देख प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए सुचित किया गया है,जो सरासर ही गलत है।
पत्रकारों को जो अनदेखी किया जाता है,वह कही से ठीक नहीं है।इस पर गौर करने की बात है।
इस बात पर तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर कहा कि वैसी बात नहीं है,सभी पत्रकारों को सुचना देने की बात कही गई थी।
वही तेजस्वी यादव ने कहा कि पत्रकार के साथ भेदभाव पक्षपात करने करने वाले लोगों को बक्सा नहीं जाएगा इसकी जांच कराई जाएगी
