जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चेताया, कार्यशैली सुधारने के निर्देश।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चेताया, कार्यशैली सुधारने के निर्देश ।
जिला प्रभारी महाराजगंज
चंद्रभान राज
महाराजगंज जिलाधिकारी महाराजगंज संतोष कुमार शर्मा ने आज बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की एफआरसी योजना में सर्वाधिक निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली 15 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान संबंधित कार्यकत्रियों को मानदेय सेवा समाप्ति के संदर्भ में अपना पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को कड़े निर्देश दिए और कार्यशैली में सुधार लाने के लिए स्पष्ट चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि यदि आगे भी लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

