जिला रीवा जिले के देवतालाब में एक आयोजित कार्यक्रम।
जिला रीवा जिले के देवतालाब में एक आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का बघेली गीत के जरिए अनोखा स्वागत हुआ।

संवाददाता कुलभास्कर वर्मा की रिपोर्ट
मऊगंज। देवतालाब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच उस वक्त तालियों से गूंज उठा जब मऊगंज की युवा गायिका राखी द्विवेदी ने मुख्यमंत्री के स्वागत में गीत “हैं दिलदारों में दिलदार, मोहन जीजाजी हमार” प्रस्तुत किया। दर्शकों की तालियों और उत्साह से पूरा पंडाल गूंज उठा।
गीत की लोकप्रियता और गायिका की मधुर आवाज़ से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं मंच से राखी द्विवेदी की प्रशंसा की और उन्हें 50 हज़ार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस मौके पर उपस्थित लोग मुख्यमंत्री की इस पहल से उत्साहित दिखाई दिए और राखी द्विवेदी को खूब बधाइयाँ दीं।
