ब्रेकिंग न्यूज

कसरावद – में सकल हिंदू समाज द्वारा अनंत चतुर्थी पर भव्य चल समारोह का किया आयोजन

स्वतंत्र भारत से पेथा जाखर कसरावद
मो – 9131278033

खरगोन जिले के कसरावद नगर में अनंत चतुर्थी के पावन अवसर पर सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में भगवान श्री गणेश का भव्य चल समारोह बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ निकाला गया। चल समारोह की शुरुआत विधिविधान से पूजा अर्चना कर की गई। इसके बाद आकर्षक झांकियों और डीजे की धुनों के साथ शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई निकली।

चल समारोह में अनेक धार्मिक व सांस्कृतिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इनमें भगवान श्री गणेश की विविध रूपों में झांकियों के साथ-साथ सामाजिक संदेशों को प्रदर्शित करने वाली झांकी भी शामिल थीं। कसरावद में विशेष रूप से “लव जिहाद” विषय पर युवा संगठन क्षत्रिय कुशवाह समाज ने बनाई गई झांकी चर्चा का विषय रही, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।

नगर में जगह-जगह मंच बनाकर चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया। नगर परिषद ,समाजसेवियों, व्यापारी संगठनों और विभिन्न समाजजनों ने स्वागत द्वार, पुष्पवर्षा और शीतल पेय व प्रसादी वितरण के माध्यम से अपनी श्रद्धा और उत्साह व्यक्त किया। मुख्य मार्गों पर विभिन्न संगठनों की ओर से अनेक स्टॉल भी लगाए गए, जहाँ नगरवासियों और श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत किया गया।

पूरे नगर में चल समारोह का माहौल अत्यंत भक्तिमय और उत्साहपूर्ण रहा। ढोल-नगाड़ों और डीजे की ताल पर युवा झूमते नजर आए, वहीं 8:00 जय स्तंभ चौराहे पर सारे डीजे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ,महिलाएं और बुजुर्ग श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान गणेश के जयकारे लगाते दिखाई दिए। अनंत चतुर्थी पर आयोजित इस भव्य आयोजन ने नगरवासियों को एकता, उत्साह और धार्मिक आस्था का अद्भुत संदेश दिया।सकल हिंदू समाज द्वारा किए गए इस आयोजन को सराहा। साथ ही खरगोन जिला अधीक्षक के साथ ही कसरावद थाना प्रभारी एवं सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

स्वतंत्र भारत न्यूज चैनल कसरावद से विशेष संवाददाता पेथा जाखर
मो – 9131278033

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.