ब्रेकिंग न्यूज

गणेश विसर्जन में उमड़ा जनसैलाब
स्वतंत्र भारत नसीफ अहमद
डीजे की धुन मे नाचते श्रद्धालुओ ने गणपति बप्पा को दी विदाई।

कैसरगंज
स्वतंत्र भारत नसीफ अहमद
मंगलवार को कैसरगंज नगर पंचायत में संयुक्त रूप से दो मूर्ति के विसर्जन यात्रा निकली गई पहली मूर्ति हनुमंत नगर हनुमान मंदिर से और दूसरी राजगद्दी मैदान पीपल वाली गली से गणेश विसर्जन यात्रा में भारी संख्या में लोग जुटे,जहाँ श्रद्धालुओं ने डीजे और भक्ति गीतों पर नाचते हुए गणपति बप्पा को विदाई दी खबर के मुताबिक यह यात्रा कैसरगंज नगर पंचायत में निकाली गई थी, और विभिन्न रास्तों से गुजरते हुए लोगों ने फूलों की वर्षा कर स्वागत एवं अभिनन्दन किया।पुरुषों और महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया संगीत और नृत्य:लोग डीजे की धुन और भक्ति गीतों पर नाच रहे थे विदाई के अवसर पर मुख्य रूप से शामिल ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन डॉ अरविन्द सिंह और गणपति पूजा के दोनों कमेटी अध्यक्ष पवन सिंह,महामंत्री सौरभ कौशल,हरिद्वारी प्रसाद गुप्ता यात्रा में मौजूद रहे,मंडल अध्य्क्ष शिवानंद सिंह शिवम सिंह,विवेक सिंह,सुरेश गुप्ता, सत्यम सोनी, हीरालाल मौर्य,पंकज सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता और भक्तगणों एवं महिलाओं की मौजूदगी रही खबर के मुताबिक यह यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई।समापन:यात्रा का समापन नाटवीर बाबा घाट कसेहरी पर हुआ, जहाँ गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।सुरक्षा:यात्रा के दौरान सुरक्षा मे पुलिस जवान और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया।यह विसर्जन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.