अम्बेडकर नगर:प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को मिली धमकी पर सुरक्षा की माँग।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को मिली धमकी पर सुरक्षा की माँग

एआईएमआईएम कार्यकर्ताओंने एसपी को सौंपा ज्ञापन
जीशान अहमद जिला संवाददाताअम्बेडकर
अंबेडकरनगर। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को जान से मारने की धमकी मिलने पर चिंता व्यक्त की गई और सुरक्षा उपलब्ध कराने की माँग की गई। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसी भी अप्रिय घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासन होगा। 18 सितंबर को एसपी कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपने वालों में दस्तगीर अंसारी और मुराद अली प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इनके अलावा जिले के AIMIM पार्टी के कई जिम्मेदार पदाधिकारी और
कार्यकर्ता भी इस दौरान शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील की। AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की छवि एक मुखर नेता की रही है। वे लगातार सरकार और प्रशासन की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। उनके बयानों और गतिविधियों को देखते हुए कार्यकर्ताओं का मानना है कि उन्हें धमकी मिलना गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि यदि सुरक्षा नहीं दी गई तो पार्टी
सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पार्टी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच कराई जाएगी और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जाएगी। साथ ही धमकी देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा को लेकर यदि लापरवाही हुई तो इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा।
