Utrakhand News आज प्रथम नवरात्रि से विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी दतियाधाम की पवन भूमि।
आज प्रथम नवरात्रि से विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी दतियाधाम की पवन भूमि हनुमानगढ़ी में लगातार 36 दिवसीय निराहार महासाधना में लीन रहेंगे सत्य साधक
(कुमाऊं मंडल ब्यूरो चीफ) सर्वेश कुमार गंगवार स्थान उत्तर प्रदेश झांसी # जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक (अध्यक्ष) विजेंद्र पांडेय गुरुजी आज अपने परम शिष्य प्रणव चचोंधिया के निवास स्थान वीरांगना नगर झांसी पहुंचे l

यहां पहुंचते ही गुरु जी के शिष्यों द्वारा उनका भव्य एवं विराट स्वागत किया गया l गुरु जी यहां रात्रि विश्राम करेंगे l प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में मां पीतांबरा के दतियाधाम में महासाधना के लिए प्रस्थान करेंगे l इस मौके पर प्रियंका प्रणव चचोंधिया आदर्श तिवारी एवं अन्य भक्त शामिल रहे l
