ब्रेकिंग न्यूज

श्रीराम के जयकारों की गूंज संग दिया रामबारात का न्यौता

आज खाटू श्याम मंदिर से निकलेगी ऐतिहासिक राम बारात

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

आगरा। नरेश कुमार जय श्रीराम के जयकारों की गूंज, हर तरफ प्रभु के विवाह की तैयारी को लेकर उल्लास। सियाराम के भजनों पर झूमते गाते रामभक्तो ने ताजगंज स्थित श्री दाऊजी महाराज खाटूश्याम जी मंदिर से रामबारात के लिए आमंत्रण यात्रा निकाली। मंदिर महंत पिंटू मिश्रा ने आमंत्रण रथ पर स्वास्तिक बनाकर विधि विधान से पूजन कराया।

मंदिर अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि राम बारात को लेकर श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह है। सभी प्रभु के दर्शन को लालायित है। ताजगंज निवासियों को आमंत्रण यात्रा से 20 सितम्बर को ताजगंज क्षेत्र में निकालने वाली मयार्दा पुरुषोत्तम राम की बारात का निमंत्रण दिया।

सचिव मयंक अग्रवाल ने बताया कि आमंत्रण यात्रा कटरा जोगीदास से हनुमान पार्क, थाना ताजगंज, कसरेट बाजार, खद्दर भण्डार चौराहा, नंदा बाजार, पुरा गुम्बट, श्यामलाल मार्ग, पुरानी मंडी से फतेहाबाद रोड होते हुए गोबर चौकी स्थित जनकपुरी पर समाप्त हुई। जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया गया। इस अवसर पर संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल हरि सिंह बघेल, राकेश अग्रवाल, राजेश गुप्ता, नितिन गुप्ता, बबलू राठौर, चेतन अरोड़ा, अभिषेक चौहान, राजकुमार राजकुमार वर्मा, अंकित अग्रवाल, प्रदीप राठौर, मनोज गुप्ता, कमली राठौर, रविन्द्र राठौर, रनवीर राठौर, कुलदीप सविता, निकेत जिंदल, गौरव राजपूत, देव राठौर, अन्नी, बंटू आदि मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.