ब्रेकिंग न्यूज

महिला ने लगाया जीजा पर अपहरण का आरोप

मुख्यमंत्री से भी लगा चुकी है न्याय की गुहार

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

आगरा । दिनांक 10 सितंबर 2025 को आगरा के बल्केश्वर चौराहे पर के समीप होटल अतिथिवन मै एक प्रेसवार्ता हुई।इसमें थाना बरहन नगला गोल निवासी पीड़िता महिला ने अपने अपहरण होने का आरोप अपने ही जीजा राजू पर लगाया है।

महिला का कहना है की 16 जुलाई को उसके घर पर कुछ अज्ञात लोगो ने उसके पिता के एक्सीडेंट की खबर दी यह खबर सुनकर बह महिला अपनी सुधबुध खोकर सदमे में आ गई और अपने पति के साथ उनकी कार में बैठ गई।उक्त महिला का कहना है। की रास्ते में अपहरण कर्ताओ ने मेरे साथ छेड़ चाड की और अश्लील हरकतें करते रहे और मैं मदद के लिए चिल्लाती रही। अज्ञात गुंडों ने मेरे जीजा राजू से फ़ोन पर मेरी बात करायी तो उसने मुझे धमकाते हुए कहा की तेरे भाई और बाप को उठाना था ।पर तू आ गई। अब तुझे तेरे पति के सामने अपमानित करेंगे और तुझे किसी के आगे मुंह दिखाने के लायक नहीं रहने देंगे।
उसके बाद अपहरणकर्ताओ ने बिचपुरी ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। जब अपहरणकर्ताओं को राजू ने फ़ोन पर बताया कि तुम्हारे पीछे पुलिस लग गई है। दोनों को छोड़ कर भागो तभी उन्होंने कागारौल के पास छोड़ दिया। जैसे तैसे हम कागारौल थाना पहुंचे तो उन्होंने बरहन थाना प्रभारी निरीक्षक को फ़ोन किया। तब इंपेक्टर और दरोगा ने गांव छोड़ दिया।
पुलिस ना मेरा मेडिकल कराया और ना मेरी रिपोर्ट दर्ज की। इस संबंध में कमिश्नर, मुख्यमंत्री, महिला आयोग आदि जगह पर शिकायत कर चुकी हूँ परंतु कहीं से कोई मदद नहीं हुई। पीड़िता ने मुक़दमा दर्ज कर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की माँग की है।
प्रार्थीया
भावना वर्मा w/o गौरव वर्मा
निवासी नगला गोल थाना गोल
थाना बरहन जिला आगरा
मो. 6398177470

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.