ब्रेकिंग न्यूज

जनकपुरी

रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी।

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

राजा जनक और महारानी सुनयना ने मिथिलावासियों को दिया माता जानकी के विवाह का निमंत्रण

आगरा / नरेश कुमार दिनांक 15 सितंबर 2025 राम जी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी.. बांके बिहारी तेरे मोटे-मोटे नैन… कान्हा बरसाने में आइ जइयो बुलाइ गई राधा प्यारी… ऐसे सुमधुर भजनों के मध्य श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कमला नगर में आयोजित जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत सोमवार शाम राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न) एवं महारानी सुनयना श्रीमती अंजू अग्रवाल ने सुसज्जित रथ पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण करते हुए मिथिलावासियों को जगत जननी माता जानकी और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के विवाह का भाव भरा निमंत्रण दिया।
राजा जनक की यह आमंत्रण यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रारंभ होकर ब्रज रसायन, रेखा मेडिकल, श्रीराम चौक और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग जी के निवास सी ब्लॉक से होते हुए जनक मंच, होटल टेंप्टेशन और गोयल नर्सिंग होम से महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए वापस महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पहुँची।
इस दौरान भगवान गणेश की सवारी, भक्ति गीत संगीत की सुर लहरी बिखेरते बैंड वादक और राजा जनक के काफिले में शामिल दो पहिया और चौपहिया वाहनों के साथ प्रभु के जयकारों और मार्ग में अजंता डेरी परिवार की ओर से मुरारी लाल अग्रवाल समेत जगह-जगह हुए भव्य स्वागत व पुष्प वर्षा ने ऐसा समाँ बाँधा कि पूरा माहौल भक्तिमय और राममय हो गया।
इस दौरान जनक परिवार की ओर से अनुराग-पलक, पर्व- मलाइका, अविक, कृषिक, विनीता, ममता, रीता और संगीता अग्रवाल के साथ समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, उमेश कंसल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, जीवनलाल मित्तल, राकेश मंगल, राम गोपाल गोयल, रंगेश त्यागी, शिवमंगल गुप्ता, चंद्रवीर फौजदार, हरीश शर्मा गुड्डू, जितेंद्र तिवारी, प्रवीन गोयल, गौरव चौहान, शैलू गौतम और अभिषेक कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हरीश अग्रवाल जुगनू, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, नीरज अग्रवाल और मोहित अग्रवाल आमंत्रण यात्रा प्रभारी रहे। अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मीनू त्यागी सहित महिला समिति की सराहनीय सहभागिता रही।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.