ब्रेकिंग न्यूज

आगरा मै आगरा कैंट के हैवलॉक मैथोडिस्ट चर्च के फादर (पादरी ) का विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट
दिनांक 14/09/25 को हैवलॉक मैथोडिस्ट चर्च आगरा कैंट में पूर्व पादरी रेव एस. टी .गिल जी का विदाई समारोह का कार्य क्रम किया गया जिसमे चर्च की कलीसिया मतलब ( चर्च के मेंबर) लोग मौजूद रहे ।चर्च के सभी बुजुर्ग लोगों ने फूलों की माला पहनाकर पादरी गिल को आशीर्वाद दिया और विदाई दी । चर्च के जवानों ने भी माला पहनाकर पादरी गिल को विदाई की शुभकामना दी और छोटे बच्चों ने भी पादरी गिल को माला पहनाकर अपना स्नेह प्रकट किया। इसी के साथ चर्च के नए फादर( पादरी)। रेव अर्पण ई जैकब ने भी पादरी गिल के कार्यों की सराहना की और उनके भविष्य की कामना की इसी के साथ हैवलॉक चर्च कलीसिया (चर्च के मेंबरों) ने पादरी गिल को दुआओं व प्रेम के साथ तोहफे देकर विदा किया। इसके साथ साथ चर्च मै भरपूर सहयोग करने वाले चर्च वाहक श्री विनिया मीन मैसी की भी चर्च में चल रही सेवाएं भी समाप्त हो गई है। इस अवसर पर विनी मिन ने बताया कि यह मेरा सौभाग्य था कि मैने 2007 से चर्च मै मैने अपनी सेवा शुरू की और अब सितंबर 2025 तक निरंतर अपनी सेवा मै चर्च को देता रहा। सेवाओं के दौरान सभी ने विनियमित की सेवा भाऊ के कार्यों की सभी ने सराहना की। और उनकी कार्य के प्रति उपलब्धियां भी गिनाई। इसके साथ साथ चर्च के मेंबरों का भी कहना है। की विनियमित ने अपनी ईमानदारी और ईश्वर का डर रखते हुएआपनी चर्च की सेवाओं को पूरा किया इस आशय के साथ उनका भी विदाई समारोह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस बिदाई समारोह मै चर्च के मेंबर चर्च के सभी पदाधिकारी और चर्च मै महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मीडिया प्रभारी श्री जैकब लाल भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.