ब्रेकिंग न्यूज

आगरा कॉलेज में एयर गो अकादमी के सहयोग से सेमिनार का आयोजन


दिनांक: 19 सितम्बर 2025

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

आज/नरेश कुमार दिनांक 19 सितम्बर 2025 को आगरा कॉलेज, आगरा के काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा एयर गो अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विमानन (Aviation), पर्यटन (Travel), आतिथ्य (Hospitality) एवं खुदरा (Retail) क्षेत्र में हो रहे तीव्र विकास तथा इन क्षेत्रों में उपलब्ध एवं उभरते रोजगार अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, एयर गो अकादमी द्वारा संचालित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की गई।
सेमिनार के दौरान एयर गो अकादमी की सुश्री निकिता लवानिया, श्री यश राज, अंशुमान एवं वैष्णवी ने छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह एवं उत्सुकता देखने को मिली।
कार्यक्रम का संचालन काउंसलिंग सेल प्रभारी प्रो. सुनीता गुप्ता ने किया तथा डॉ. यशस्विता चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
सेमिनार में डॉ. रचना सिंह, प्रो. वी. के. सिंह, प्रो. शादान जाफरी, प्रो. शिवकुमार सिंह, प्रो. अनुराग पालीवाल, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप, डॉ. केशव सिंह, डॉ. सत्यदेव शर्मा, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. आर. पी. पाल, डॉ. ललिता, डॉ. रोहित, डॉ. अश्विनी शर्मा, डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. राज सक्सेना, डॉ. पारुल महाजन, डॉ. ज्योत्सना, डॉ. पुनीत, डॉ. नीरज मनचंदा, डॉ. शिखा जैन एवं डॉ. सुमित सहित अनेक प्राध्यापकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.