ब्रेकिंग न्यूज

आगरा के जयपुर हाउस में आगरा व्यापार मंडल ने G .S.T के कार्यालय में ग्रेड वन आधिकारी से मुलाक़ात की।

आगरा व्यापार मंडल जीएसटी की नई दरों पर की अधिकारियों के संग विशेष बैठक, कर दिनांक 25 सितंबर 2025 को प्रेसवार्ता आयोजित की जाएगी।

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

आगरा नरेश कुमार दिनांक 22 सितंबर 2025 को आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल के नेतृत्व में जयपुर हाउस स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय में जीएसटी ग्रेड-1 अधिकारी पंकज गांधी के साथ व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जीएसटी ग्रेड-1 अधिकारी पंकज गांधी ने व्यापारियों को हाल ही में घटाई गई जीएसटी दरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से कई आवश्यक उत्पादों पर टैक्स दरों में कमी की है।
दैनिक उपयोग की वस्तुएँ जैसे पैक्ड फूड आइटम्स, डेयरी प्रोडक्ट्स और कुछ मसाले अब 12% से घटकर 5% जीएसटी पर उपलब्ध होंगे। कपड़ा उद्योग के अंतर्गत आने वाले कई वस्त्रों पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया है। इसके अलावा घरेलू उपकरणों और छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी टैक्स दरें घटाई गई हैं, जिससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग अपने उत्पादों के मूल्य घटाकर नई दरों के अनुसार ही विक्रय करें ताकि आमजन तक यह राहत पहुँच सके।
अध्यक्ष टीएन अग्रवाल ने बताया कि आगरा के सभी व्यापारियों को घटाई गई जीएसटी दरों की जानकारी देने और मूल्यों में कमी को लेकर जागरूक करने हेतु 25 सितंबर को वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, नितेश अग्रवाल, कन्हैयालाल राठौर, जय पुरुषनानी, राजेश अग्रवाल, राकेश सिंघल, संदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अशोक लालवानी, साहूकार सिंह चाहर आदि उपस्थित रहे।

जयपुर हाउस स्थित जीएसटी कार्यालय पर जीएसटी ग्रेड-1 अधिकारी पंकज गांधी के साथ वार्ता करते अगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, नितेश अग्रवाल, कन्हैयालाल राठौर, जय पुरुषनानी, राजेश अग्रवाल, राकेश सिंघल, संदीप गुप्ता, राजीव गुप्ता, संजीव अग्रवाल, अशोक लालवानी, साहूकार सिंह चाहर आदि।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.