ब्रेकिंग न्यूज

आगरा के आवास विकास के क्षेत्र में स्थित सेल्फी रेस्टोरेंट में विश्व हिंदू महासंघ आगरा द्वारा राष्ट्र संत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करतीं मुख्य वक्ता मातृशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गंगा धाकड़।

सामाजिक समरसता और राष्ट्र सेवा के प्रतीक महंत अवैद्यनाथ जी को श्रद्धांजलि – संगोष्ठी में गूँजे विचार……….

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

आगरा। दिनांक 15 सितंबर 2025 को ब्रह्मलीन राष्ट्र संत महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ, आगरा द्वारा सोमवार को सेल्फी रेस्टोरेंट, आवास विकास में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महंत जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने कहा कि महंत जी का जीवन समाज समरसता, गौ रक्षा और राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित रहा।
मुख्य वक्ता मातृ शक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष गंगा धाकड़ ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी ने अपने जीवन से यह सिखाया कि समाज और राष्ट्रहित के लिए कार्य करना ही सच्ची साधना है। वे सांस्कृतिक गौरव और धार्मिक चेतना के जीवंत प्रतीक थे।
संभाग प्रभारी शरद प्रजापति और प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप कुशवाह ने संयुक्त रूप से कहा कि महंत जी ने गौ माता की रक्षा, सनातन संस्कृति के संवर्धन और राष्ट्रीय एकता के लिए निरंतर संघर्ष किया। उनके विचार आज भी कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करते हैं।
प्रदेश मंत्री अंकित उपाध्याय ने कहा कि महंत जी ने समाज में समरसता और संगठन की भावना जगाई। उनका मार्गदर्शन युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करता है।
प्रदेश महामंत्री (गौ रक्षा) सौरभ तिवारी ने कहा कि महंत जी के जीवन का हर क्षण गौ रक्षा और समाज सेवा को समर्पित था। उन्होंने हिंदू समाज की एकजुटता और संस्कृति की रक्षा के लिए आजीवन कार्य किया।
जिला अध्यक्ष मथुरा हरिओम रावत ने कहा कि महंत जी ने समाज में धर्म, संस्कार और राष्ट्र प्रेम के बीज बोए। उनके आदर्श आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन करते रहेंगे।
सभी अतिथियों का स्वागत जिला अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता और महानगर अध्यक्ष किशन गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम का समापन करते हुए महानगर अध्यक्ष किशन गुप्ता ने कहा कि हमें महंत जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारते हुए राष्ट्र और समाजहित में कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अश्वनी शर्मा, मंडल प्रभारी राजेश शर्मा, गुरप्रीत सिंह, सुनीता मेहता, डिंपल गंभीर, मीनू अग्रवाल, अभिषेक खंडेलवाल, हरविंदर अग्रवाल, राहुल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.