Agra News Up 15 सितंबर 2025 फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, आगरा कॉलेज में इंजीनियर्स डे पर भव्य आयोजन किया गया।
15 सितंबर 2025
फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, आगरा कॉलेज में इंजीनियर्स डे पर भव्य आयोजन किया गया।

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट
15 सितम्बर को2025 को फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, आगरा कॉलेज में प्राचार्य प्रो० सी0एम0 गौतम की अध्यक्षता में इंजीनियर्स डे समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
इस अवसर पर प्राचार्य/डी०जी० डॉ० सी0एम0 गौतम ने कहा, “इंजीनियर देश के विकास की रीढ़ हैं। हमें सतत अनुसंधान, नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ प्रगति करनी होगी ताकि भारत तकनीकी के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी बन सके।” साथ ही उन्होंने उपस्थित प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें तकनीकी नवाचारों की दिशा में प्रेरित किया।
समारोह का संचालन डॉ० अनुराग वर्मा ने किया तथा अपने संबोधन में इंजीनियरिंग के महत्व और समाज में अभियंताओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि युवा अभियंता समाज को अनेक तकनीकी क्षेत्र में प्रगति करके, जीवन को सामाजिक उपयोगिता का अनुभव करा सकते हैं।
संचालन समिति के प्रमुख डॉ० यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष इंजीनियर्स डे की थीम थी “Deep Tech & Engineering Excellence: Driving India’s Techade” के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, और नई तकनीकों पर आधारित प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आयोजित तकनीकी प्रतियोगिताओं और व्याख्यान युवाओं को नए नवाचारों की ज्ञानवर्धन में सफल रहे।
समारोह के समापन में डॉ० आर०के० शर्मा ने सभी अधिकारियों, सहकर्मियों, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलने से इसका असर समाज तक पहुँचेगा। डॉ० शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी संकाय सदस्यों का विशेष धन्यवाद दिया और आगे भी इस प्रकार के आयोजनों की अपील व्यक्त की।
इंजीनियर्स डे समारोह न केवल तकनीकी उन्नति का उत्सव था, बल्कि युवा अभियंताओं को प्रेरित करने का एक माध्यम भी सिद्ध हुआ। फैकल्टी के सभी संकाय के संयुक्त प्रयासों से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को आयोजित करने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर डॉ० अनुपम त्यागी, डॉ० अनिरुद्ध रावत, ई० राहुल जैन, ई० निरंजन सिंह, ई० तनमय कुमार, ई० उदय प्रताप, ई० वेदांत गौतम, ई० गौरव चौहान, ई० अभिषेक शर्मा, डॉ० नवीन कुमार, डॉ० जितेन्द्र सिंह, डॉ० अनन्त गुप्ता, ई० अंकुर मिश्रा, ई० राहुल अनुपम, ई० सुकृत दीक्षित, ई० अंकित पाठक, डॉ० सुरेन्द्र कुमार, डॉ० दीप्ति, ई० हरीश यादव, ई० आदित्य राजपूत, ई० निशांत मिश्रा तथा अन्य उपस्थित रहे।

