Agra News Up:आगरा कॉलेज में बाउंड्री वॉल निर्माण में छात्रों का उत्साहपूर्ण श्रमदान।
आगरा कॉलेज में बाउंड्री वॉल निर्माण में छात्रों का उत्साहपूर्ण श्रमदान ।

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट
दिनांक: 12 सितम्बर 2025 को
आगरा कॉलेज, आगरा।
आगरा कॉलेज, आगरा में प्राचार्य निवास के पीछे एवं नालबंद चौराहा से सटी भूमि पर बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में आज बड़ी संख्या में छात्रों-छात्राओं ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ श्रमदान किया। विभिन्न संकायों से आए विद्यार्थियों ने सामूहिक कार सेवा कर कॉलेज की बहुमूल्य भूमि को संरक्षित करने के इस ऐतिहासिक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
बाउंड्री वॉल निर्माण का उद्देश्य भूमि को सुरक्षित करना तथा भविष्य में यहाँ विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना करना है। विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए कहा कि कॉलेज के विकास कार्यों में योगदान देना गर्व की बात है।
प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने जानकारी दी कि इस भूमि पर आगामी समय में निम्नलिखित शैक्षणिक संस्थानों एवं अध्ययन पीठों की स्थापना का प्रस्ताव है –1. परीक्षा भवनb2. पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययन संस्थान 3. सामाजिक न्याय अध्ययन पीठ 4. प्राच्य भारतीय भाषा एवं संस्कृति अध्ययन पीठ 5. विदेशी भाषा अध्ययन संस्थान 6. अकादमिक स्टाफ कॉलेज
उन्होंने कहा कि इन संस्थानों की स्थापना से न केवल कॉलेज की शैक्षणिक पहचान मजबूत होगी बल्कि विद्यार्थियों को नए अवसर भी प्राप्त होंगे। साथ ही उन्होंने इस कार्य के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री माननीय श्री योगेंद्र उपाध्याय जी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. गौतम के साथ कॉलेज के प्राध्यापकगण –
प्रो. पी. बी. झा, प्रो. भूपाल सिंह, प्रो. शशिकांत पांडे, प्रो. मृणाल शर्मा, प्रो. विक्रम सिंह, प्रो. भूपेंद्र कुमार चिकारा, डॉ. केशव सिंह, डॉ. संजीव शर्मा, प्रोफेसर उमेश कुमार प्रो. ममता सिंह, प्रो. पूनम चाँद, प्रो. दीपा रावत, प्रो. संध्या मान, प्रो. अल्पना ओझा, प्रो. अंशु चौहान, प्रो. सुनीता गुप्ता, प्रो. मनीषा दोहरे, प्रो. गीता महेश्वरी, डॉ. अमित रावत, प्रो. नीरजा महेश्वरी, प्रो. अशोक कुमार सिंह, डॉ. शिव कुमार सिंह, प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. अनुराग पालीवाल, डॉ. पी. के. दीक्षित, डॉ. आनंद प्रताप सिंह, डॉ. एस. एस. खिरवार, डॉ. जिनेश कुमार सिंह, डॉ. दिग्विजय नाथ राय, डॉ. शैलेंद्र कुमार, प्रो. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. डी. पी. सिंह, प्रो. संध्या यादव, डॉ. आर. पी. पाल, प्रो. एम. एम. खान, प्रो. डी. सी. मिश्रा, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. रिजु निगम, डॉ. रवि शंकर सिंह, प्रो. उमाकांत चौबे, प्रो. डी. के. सिंह, डॉ. दिग्विजय पाल सिंह, डॉ. सत्यदेव शर्मा, डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. अविनाश जैन, डॉ. शिववीर सिंह यादव, डॉ. कृष्णवीर सिंह यादव, डॉ. श्याम गोविंद सिंह, डॉ. आशीष तेजस्वी, डॉ. नितेश शर्मा, प्रो. दीपक उपाध्याय, डॉ. विकास सिंह, प्रो. सुमन कपूर, प्रो. नीरा शर्मा, डॉ. अमरेश बाबू, प्रो. अमित चौधरी, बृजेश हरित एवं राजीव सिंह सहित अनेक शिक्षकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
निर्माण कार्य के दौरान प्रशासन एवं पुलिस का विशेष सहयोग रहा। मौके पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रही और किसी भी अराजक तत्व को परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। वे प्रसन्न थे कि उनकी भूमि पर भविष्य में ऐसे शैक्षणिक संस्थान स्थापित होंगे जो उनकी शैक्षणिक प्रगति और करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।
प्रेषक
डॉ. गौरव कौशिक
मीडिया प्रभारी
आगरा कॉलेज, आगरा

