ब्रेकिंग न्यूज

6 स्कुल के 40 बच्चो को मिली कुल 60 हज़ार रुपए तक की छात्रवृत्ति

मां आलय संस्था के बैनर तले किया बालिकाओ को छात्रवृत्ति चेक का वितरण…

आगरा जिला ब्यूरो नरेश कुमार की रिपोर्ट

आगरा। मां आलय संस्था की ओर से जरूरतमंद स्कूली बच्चो को रामबाग स्थित नई दिशा सामाजिक संस्थान पर छात्रवृति वितरित की गयी। शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. नीलम चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि डॉ. सरोज भार्गव, डॉ. पद्मा सिंह, प्रेमप्यारी भारती और राजबहादुर राज ने दीप प्रवज्जलित कर किया।
संस्थापिका राधामुकुल गुप्ता ने कहा कि शहर के प्रतिभाशाली जरूरतमंद 6 स्कूलों के प्रधानाचार्य द्वारा चयनित के करीब 40 बच्चो को कुल 40 हज़ार रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की गयी। जिसमें क्वीन विक्टोरिया इंटर कॉलेज, रामचंद्र सर्राफ इंटर कॉलेज, इंद्रभान इंटर कॉलेज, केदारनाथ सैकसरिया कॉलेज, मुरारीलाल खत्री कॉलेज और श्रीमति भगवान देवी कॉलेज फतेहाबाद को शामिल किया गया।साथ ही बालिकाओ की शिक्षा में कोई अवरोध ना आये उसके लिए हर संभव मदद का विश्वास दिलाया।
संस्थान संचालक संजीव दौनेरिया ने छात्रवृत्ति हेतु चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में किये गए संघर्षों से स्वयं को प्रत्येक चुनौती के साथ दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में उपलब्ध सभी सुविधाओं का उपयोग कर विद्यार्थियों को आगे बढने और पढाई के साथ-साथ खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने कि महत्वता पर समझाया। मंच संचालन शुभम दौनेरिया ने किया। इस अवसर पर सुशील दौनेरिया, अंशुल, मोनिका, पायल, दीक्षा, भावना आदि मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.