Uttar Pradesh Agra News : आगरा में 1500वां जश्ने ईद मिलाद उन नबी का जुलूस सौहार्द और शांति के साथ संपन्न
आगरा, 05 सितंबर 2025।
आगरा में आज ऐतिहासिक 1500वां जश्ने ईद मिलाद उन नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम, सौहार्द और शांति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मदरसा बरकाते इस्लाम, ताजगंज से भव्य जुलूस निकाला गया जिसकी सदारत हाफ़िज़ शाहबुद्दीन राईन साहब ने की।
जुलूस में उत्तर प्रदेश जमीयत उर राईन यूनिट आगरा के औहदेदार और हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रास्ते भर जगह-जगह जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और सभी ने मुल्क में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ की।
यह जुलूस मदरसा बरकाते इस्लाम ताजगंज से शुरू होकर पंजे वाली मस्जिद मलको गली तक संपन्न हुआ।
जुलूस में प्रमुख लोग रहे शामिल
इस जुलूस में मीडिया प्रभारी जीशान राईन, एडवाइजर डॉ. दिलशाद अहमद राईन, मंडल महासचिव आदिल राईन, गुलाम रसूल राईन, इस्लाम उद्दीन राईन, गुलज़ार राईन, अज़ीम राईन, आसिफ राईन, मोहम्मद रफ़ी राईन, मुकीम राईन, मोहम्मद इदरीस राईन, मुज़ाहिद राईन, आक़िल अहमद राईन, ज़हीर उद्दीन राईन, गुलाम फरीद राईन, साबिर राईन, सलाहउद्दीन राईन, इखलास राईन, जैनुल राईन, नदीम राईन समेत हज़ारों लोग शामिल हुए।

शांतिपूर्ण माहौल में हुआ जश्न
पूरे जुलूस में लोगों ने नारे-तकबीर बुलंद किए और एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में जुलूस शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
