Uttar Pradesh Pilibhit News : बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत में आगे आया SSB, ग्रामीणों के सहयोग से किया दुरुस्ती कार्य
पीलीभीत/कलीनगर (ब्यूरो चीफ: सर्वेश कुमार शर्मा)।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील, जो भारत-नेपाल सीमा से सटी हुई है, वहां विगत दिनों हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ के कारण कई ग्रामीण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए। सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों ने न केवल स्थानीय ग्रामीणों बल्कि राहगीरों के आवागमन को भी मुश्किल बना दिया था।
🚧 बाढ़ में क्षतिग्रस्त मार्ग बने हादसों का कारण
बारिश के चलते जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए थे।
- ग्रामीणों को खेतों और बाजार तक आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
- दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी हुई थी।

🤝 SSB ने संभाली जिम्मेदारी
इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए 49वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के निर्देश पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
- निरीक्षक मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में SSB जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त मार्गों को दुरुस्त किया।
- आसपास से मिट्टी लाकर बड़े-बड़े गड्ढों को भरा गया और सड़कों को फिर से चालू हालत में लाया गया।

👏 ग्रामीणों ने की SSB की सराहना
क्षेत्र के लोगों ने SSB के इस कदम की खुलकर प्रशंसा की और जवानों का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों ने कहा कि “बाढ़ के बाद जब प्रशासन से मदद नहीं मिल रही थी, तब SSB ने आगे आकर हमारी समस्या दूर की।”
इस मौके पर रमेश निगम, हरिहर राजभर, मुन्नी राजभर, विक्रम सहित कई ग्रामीण और SSB जवान मौजूद रहे।
