Madhya Pradesh News : रतलाम के आक्या कला में जलझूलनी ग्यारस पर ठाकुर जी को चंबल नदी में कराया गया स्नान
रतलाम (ताल, जिला ब्यूरो चीफ – लाल सिंह राठौड़):
ताल क्षेत्र के निकट मां चंबल नदी के पावन तट पर स्थित गांव आक्या कला में जलझूलनी एकादशी (लझूलनी ग्यारस) का पर्व धूमधाम और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे गांव के भक्तगण ढोल-नगाड़ों और बाजों के साथ ठाकुर जी को चंबल नदी तक लेकर पहुंचे और वहां विधिविधान से स्नान कराया।
गंगा स्वरूपा चंबल नदी में ठाकुर जी का स्नान
मंदिर के पुजारी नरसिंह दास बैरागी ने ठाकुर जी को चंबल नदी में स्नान कराकर नए वस्त्र पहनाए। भक्तों का मानना है कि चंबल नदी में स्नान कराना गंगा स्नान के समान पुण्य फलदायी है। इस दौरान भक्तों ने नदी तट पर भजन-कीर्तन कर धार्मिक वातावरण को और पवित्र बना दिया।

शाम को नगर भ्रमण और आकर्षक झांकियां
शाम 7 बजे से ठाकुर जी आकर्षक झांकियों के साथ पूरे नगर का भ्रमण करेंगे और भक्तों के हाल-चाल जानेंगे। नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालु पूजा-अर्चना और स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं।
पालने में झूलने की परंपरा
नगर भ्रमण के बाद ठाकुर जी को मंदिर परिसर में पालने में विराजमान कराया जाएगा। यहां पूरे गांव के भक्त मिलकर भगवान को झूला झुलाएंगे और आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

