ब्रेकिंग न्यूज

एसडीएम महिपाल सिंह व विधायक पुत्र ऋतुराज ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर स्थिति का लिया जायजा, बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री

सर्वेश कुमार शर्मा जिला ब्यूरो चीफ पीलीभीत।

पीलीभीत /कलीनगर/खबर जनपद पीलीभीत के तहसील कलीनगर क्षेत्र से है। जहां विगत चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं। शहर से लेकर गांव तक बारिश का कर देखने को मिल रहा है। लगातार बारिश के चलते लोग घरों में कैद हैं।

बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। वहीं कलीनगर एसडीएम महिपाल सिंह ने इंडो-नेपाल सीमा स्थित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ पीड़ितों का जायजा लिया तथा उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को खाद्य राहत सामग्री वितरित किए गए। वहीं पूरनपुर विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने भी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र ग्राम महाराजपुर में बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात किया तथा उनके खाने-पीने व खाद्य सामग्री की जानकारी ली। इसके उपरांत विधायक पुत्र ऋतुराज पासवान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम बंदरबोझ, बूंदीभूड,14 नंबर कालोनी का भ्रमण कर वहां के लोगों को राहत सामग्री, पका भोजन व त्रिपाल वितरित कर उनका हाल जाना व हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार,नायब तहसीलदार अक्षय यादव, लेखपाल व ग्राम प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।.

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.