फरहान अख्तर ने की फिल्म डॉन-3 की अनाउंसमेंट, लीड रोल में नज़र आएंगे रणवीर सिंह
मुंबई: अभिनेता और निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने हाल ही में अपनी फ्रेंचाइजी फिल्म डॉन के तीसरे संस्करण यानी “डॉन-3” की अनाउंसमेंट कर दी है। इस फिल्म में लीड रोल में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) नजर आने वाले हैं। इस खबर के बाद अब ये कयास लगाए जाने लगे है और सबके मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या फिल्म डॉन के अगले संस्करण से शाहरुख खान की छुट्टी हो गई है? हालांकि फरहान अख्तर ने लीड अभिनेता की घोषणा तो कर दी है, लेकिन लीड़ अभिनेत्री कौन होगी, इसपर से पर्दा उठना अभी बांकि है। हाल ही में मेकर्स ने डॉन-3 का एक टीजर वीडियो जारी किया है।
हालांकि फिल्म के टीजर के जरिए ही लीड एक्टर को रिविल किया है और इस टीजर को देख कर भी ऐसा ही लगता है कि शाहरुख खान को रणवीर सिंह ने रिप्लेस किया है। लेकिन मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इस फिल्म में कौन होगी लीड एक्ट्रेस, उसका नाम अनाउंस नहीं किया है। हालांकि सूत्रों के हवाले से जो खबर मिल रही है, उसके मुताबिक कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर आ रही हैं।